Teachers get the benefit of annual increment | शिक्षकों को मिले वार्षिक वेतनवृद्घि का लाभ

Teachers get the benefit of annual increment | शिक्षकों को मिले वार्षिक वेतनवृद्घि का लाभ


भिंड10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ मप्र के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपर कलेक्टर अनिल चांदिल को ज्ञापन दिया।ज्ञापन के दौरान महासंघ पदाधिकारियों ने बताया कि शासन से हमारी मांग है कि शिक्षकों को रुकी हुई वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। छठवें और सातवें वेतनमान का जो एरियर रुका हुआ है। उसका लाभ भी जल्द दिया जाए।

साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाए। अनुकंपा नियुक्त में डीएड और बीएड की पात्रता को बंद किया जाए। 12 वर्ष सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति शब्द को विलोपित कर शिक्षा विभाग में संविलियन शब्द किया जाए।

सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत संवर्ग के कर्मचारियों के एनपीएस की शेष राशि को संबंधित के खाते में जमा कराई जाए। इस मौके पर रामपाल सिंह भदौरिया,विनोद कुमार शाक्य, राजेश कुशवाह, रामदल कौशल, आदित्य जैन, मयंक, महेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

0



Source link