- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- There Are 381 Newly Infected In Indore, With An Average Of 312 Patients Receiving Daily In September; On Figure 18321
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- 37 दिन में मिले नौ हजार नए मरीज, पहले 142 दिन में आए थ
कोरोना संक्रमण की रफ्तार जून-जुलाई में धीमी होने के बाद शहर अब तेजी से पीक की ओर जा रहा है। पहले नौ हजार मरीज 142 दिन में मिले थे। 12 अगस्त को नौ हजार मरीज हुए थे, वहीं अब केवल 37 दिन में दोगुने यानी 18 हजार मरीज हो गए हैं। सितंबर माह के 15 दिन में हर दिन औसतन 312 मरीज मिल रहे हैं, जबकि अप्रैल यह आंकड़ा 49 ही था।
बुधवार को 381 नए मरीज मिले, जबकि 6 की मौत हो गई। पॉजिटिव दर भी 11 फीसदी से ज्यादा हो गई है। 5 फीसदी से अधिक दर के मायने हैं कि संक्रमण नियंत्रण के बाहर है। सरकार को आशंका है कि सितंबर में 10 हजार और अक्टूबर में 20 हजार मरीज आएंगे। तब हर दिन 666 मरीज सामने आने की आशंका है।
11 % हुआ पॉजिटिव रेट, रिकवरी दर घटकर 60% पर

0