- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Raghunathpur
- There Is No Street Light In The Panchayat, The Streets Are Dark, There Is Trouble In Passing Through Dark Streets, People Have To Light Bulbs Outside Their House
रघुनाथपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंचायत क्षेत्र में गली-मोहल्लों में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है क्योंकि यहां खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है। इस वजह से शाम होते ही गलियों में सन्नाटा हो जाता है। स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम पंचायत का है, लेकिन अधिकांश पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाई ही नहीं जा सकी है। ढोढर और रघुनाथपुर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम नहीं हो पाया है। इससे पंचायतों में खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई ही नहीं गई है। ग्रामीणों को
रात में अपने घर के बाहर बल्ब जलाकर उजाला करना पड़ता है। जिसका भार भी उनके ऊपर ही पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हादसे का डर बना ही रहता है। वहीं पुलिस को भी गश्त के दौरान परेशानी हो रही है।
0