Truck hit, both legs crushed, death | ट्रक की चपेट में आने से दोनों पैर कुचल, मौत

Truck hit, both legs crushed, death | ट्रक की चपेट में आने से दोनों पैर कुचल, मौत


दिनारा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अशोक होटल के पास फोरलेन सड़क पार करते वक्त ट्रक ने युवक को कुचल दिया। दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए और सिर में चोट के चलते झांसी इलाज के लिए ले गए। लेकिन परिजन रात में घायल को घर ले आए और बुधवार की शाम युवक की मौत हो गई। मुकेश (35) पुत्र सूरी कुशवाह निवासी दिनारा मंगलवार की शाम 4 बजे अशोक होटल के पास फोरलेन हाइवे क्रास कर रहा था।

ट्रक क्रमांक यूपी78 बीटी1475 की चपेट में आ गया और दोनों पैरों के ऊपर से पहिए गुजर गया व सिर में भी गंभीर चोट आई। इलाज के लिए मुकेश को झांसी ले गए जहां रात में परिजन घर ले आए। बुधवार की शाम 4 बजे मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।

0



Source link