शिवपुरी19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 5 लाख लीटर क्षमता की टंकी पानी भरते ही भरभराकर गिरी, पास में ही बना शिव मंदिर भी ढहा
कोलारस नगर के वार्ड 5 में पुराने नगर परिषद प्रांगण में 30 लाख की लागत से दो साल पहले बनी सिंध जलावर्धन की नई टंकी बुधवार की दोपहर भरभराकर ढह गई। 5 लाख लीटर क्षमता की इस टंकी के ढहने से आसपास के घर क्षतिग्रस्त हो गए और तेज बहाव के साथ पानी दीवार गिराकर घरों में भर गया। हादसे में बड़ी जनहानि होने से जरूर बच गई। टंकी ढहने की घटना से लोगों में आक्रोश है क्योंकि टंकी रिस रही थी
अाैर झुक भी रही थी। इसकी शिकायत लोगों ने नगर परिषद दफ्तर में की लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। बुधवार को जैसे ही टंकी भरी तो दोपहर करीब 2 से 2.30 बजे के बीच अचानक ढह गई। इस टंकी की टेस्टिंग छह महीने पहले की गई थी। टेस्टिंग के दौरान ही गुणवत्ता खराब होने के कारण टंकी से पानी का रिसाव होने लगा।
उस वक्त भी लोगों ने टंकी गिरने की आशंका जताई थी। करीब दस दिन पहले टंकी झुकने लगी थी, तब फिर लोगों ने नगर पालिका सीएमओ व अन्य अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारी भ्रष्टाचार छिपाने के चक्कर में शिकायतों को अनदेखा करते रहे। बुधवार को टंकी भरने के बाद ढह गई और अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
0