Water should be filled in the pond for the rural cattle and cattle | ग्रामीण बोले-मवेशियों के लिए तलैया में भरवाया जाए पानी

Water should be filled in the pond for the rural cattle and cattle | ग्रामीण बोले-मवेशियों के लिए तलैया में भरवाया जाए पानी


रघुनाथपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में इस बार औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों के लिए पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। रघुनाथपुर में हनुमान मंदिर के बनी तलैया सूख है। ऐसे में मवेशियों को पीने का पानी का संकट खड़ा हो चला है। मवेशियों को पीने के पानी के लिए दर बदर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सचिव जसवंत रावत को ज्ञापन सौंपकर तलैया भरवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हनुमान मंदिर के पास बनी तलैया को हर साल नहर के पानी से भर दिया जाता था। तलैया का पानी गर्मी में मवेशियों के पीने के काम आता था, लेकिन इस साल तलैया भरने

पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते हनुमान मंदिर के पास बनी तलैया पूरी तरह से सूख चुकी है और कम बारिश के चलते मवेशियों के लिए पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। बुधवार को स्थानीय लोग नरेश गुप्ता, महेश, मोहन, नरेंद्र, चंद्रप्रकाश आदि लोगों ने पंचायत से सूखी तलैया को भरवाए जाने की मांग की है। ताकि मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा सके।

0



Source link