Alok Kumar, the International Executive President of Vishwa Hindu Parishad, said – VHP’s role and importance after Ram temple | विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार बोले-राम मंदिर के बाद विहिप की भूमिका और अहम

Alok Kumar, the International Executive President of Vishwa Hindu Parishad, said – VHP’s role and importance after Ram temple | विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार बोले-राम मंदिर के बाद विहिप की भूमिका और अहम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Alok Kumar, The International Executive President Of Vishwa Hindu Parishad, Said VHP’s Role And Importance After Ram Temple

भोपाल14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक गुरुवार को भोपाल में शुरू हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ पदाधिकारी चंपत राय बंसल और मिलिंद पांडे समेत 60 से 70 प्रमुख नेता मौजूद रहे। इसमें आलोक कुमार समेत अन्य नेताओं ने कहा कि राममंदिर निर्माण के बाद संगठन की भूमिका और अहम हो गई है। अब सामाजिक समरसता और सहिष्णुता की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा।

उदघाटन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे और बाकी के सत्रों में हिस्सा लिया। विहिप की केंद्रीय कार्यकारिणी ने कोविड के दौरान कामकाज का ब्यौरा रखा। शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों पर बात होगी। शनिवार को विहिप मीडिया के सामने अपनी बात रख सकता है। भागवत विहिप की बैठक के बाद नागपुर रवाना होंगे।

0



Source link