बीड़10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने की शिकायत का पत्र कलेक्टोरेट में दिया।
- अन्नपूर्णा कंपनी के लिए काम करने वाले मजदूरों ने कलेक्टर व श्रम अधिकारी को बताई पीड़ा
साहब! हम सिंगाजी परियोजना में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस करते हैं। ठेकेदार व एमपीपीजीसीएल के सिविल अफसर हमसे नाला सफाई से लेकर अफसरों के घर तक काम करने भेजते हैं। इनकार करने पर काम से निकालने की धमकी देते हैं। ठेकेदार का इस साल का ठेका समाप्त हो चुका है। उसने हमें 14 माह का बढ़ा वेतन व बोनस अब तक नहीं दिया है। कई बार परियोजना अफसरों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वे भी ठेकेदार का पक्ष लेते हैं। अब आप ही हमें न्याय दिला सकते हैं। कलेक्टर अनय द्विवेदी से मिलने पहुंचे मजदूरों ने यह पीड़ा व्यक्त की।
उन्होंने बताया परियोजना में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का ठेका अन्नपूर्णा कंपनी के पास है। उस पर सिविल एई सिकरवार का होल्ड है। जब हम ठेकेदार की शिकायत करते हैं तो वे एमपीपीजीसीएल मुख्यालय तक पहुंचाने का कहते हैं। ठेकेदार हमसे कभी नाला सफाई तो कभी सड़कों पर मिट्टी डलवाता है। कई बार तो अफसरों के घर भेजकर उनकी पैकिंग भी कराई गई। हमें ठेकेदार से 14 माह का बढ़ा वेतन व बोनस की राशि दिलाई जाए।
0