Friend arrested, said – attacked for intimidation, stabbed to death on his chest | दोस्त गिरफ्तार, बोला- डराने के लिए किया हमला, सीने पर लगा चाकू तो हो गई मौत

Friend arrested, said – attacked for intimidation, stabbed to death on his chest | दोस्त गिरफ्तार, बोला- डराने के लिए किया हमला, सीने पर लगा चाकू तो हो गई मौत


भाेपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाग उमराव दूल्हा में बुधवार की रात सरेराह दोस्त आशू जैन का कत्ल करने वाले डेयरी संचालक बृजमोहन सोनी को ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने आशू को डराने के लिए चाकू उठाया था।

आशू की गाली गलोच से नाराज होकर बृजमोहन चाकू उसके सीने तक ले गया। हाथ की रफ्तार इतनी थी कि वह वक्त रहते हाथ रोक नहीं पाया और चाकू आशू के दिल में जा धंसा। खून बहने से आशू की मौत हो गई। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

0



Source link