- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Graph Continuously Increasing In Metros, 231 New Cases In Jabalpur, 396 In Indore And 274 New Patients In Gwalior; 6 6 Killed Both Places
इंदौर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर | रवींद्र नाट्यगृह में गुरुवार को हर घर पोषण त्योहार के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने मातृ वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के सर्टिफिकेट बांटे। मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में मां के साथ बच्चे भी शामिल हुए। ज्यादातर बच्चों के मुंह पर मास्क भी नहीं था। कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाॅल उल्लंघन का केस दर्ज करने की मांग की है।
- इंदौर में महज तीन दिन में 18 लोगों ने दम तोड़ा
- जबलपुर में 2 माैत, अब तक कुल 7262 मरीज
इंदौर में लगातार 9वे दिन नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 से ऊपर रहा। गुरुवार को 396 मरीज मिले, जो अब तक का सर्वाधिक भी है। एक ही दिन में छह लोगों की मौत भी हुई है यानी लगातार तीन दिन में 18 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं। वहीं ग्वालियर में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी मरीजों की संख्या 200 पार रही। निजी और सरकारी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट में 274 लोग संक्रमित निकले। सुपर स्पेशलिटी में भर्ती 5 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। द्वारिकापुरी निवासी मरीज की रिपोर्ट निधन के बाद पॉजिटिव आई। शिवपुरी में बदरवास थाना प्रभारी सहित 35, दतिया में 31, भिंड में 22 और मुरैना जिले में 17 नए मरीज मिले हैं।
जबलपुर में 2 माैत, अब तक कुल 7262 मरीज
जबलपुर| जिले में गुरुवार काे 231 नए मरीज मिले और 2 की माैत हुई। 208 लाेग ठीक हाेकर घर लाैटे। कुल संक्रमिताें की संख्या 7262 हाे गई। 120 मरीजाें की माैत हाे चुकी है।
सागर में मिलेट्री इंटेलिजेंस के 29 जवानों सहित 55 केस
सागर| गुरुवार को 55 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें 29 मिलेट्री इंटेलिजेंस ढाना के हैं। इसके साथ ही कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा 1505 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में नए केस : खरगाेन 78, बड़वानी 67, धार 64, 2 माैत, सागर 55, 2 माैत, उज्जैन 49, बैतूल 48, 2 माैत, सतना 46, 2 की माैत, दमाेह 44, 2 माैत, हाेशंगाबाद 41, 1 माैत, नीमच 41, 6 माैत, सीहाेर 37,रतलाम 33।
0