- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Increased Property Buying Trend In Other Areas Including Hoshangabad Road; People Showing More Interest In Singlex And Duplex
भोपाल15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रियल्टी हब के रूप में प्रसिद्ध भोपाल रहने और निवेश दोनों के हिसाब से बेहतर है। कई क्षेत्रों ने कम अवधि में भी रियल्टी सेक्टर के प्रॉपर्टी खरीदारों को अच्छे रिटर्न दिए हैं। यही कारण है कि भोपाल का रियल एस्टेट मार्केट एंड यूजर्स मार्केट के तौर पर तेजी से उभर रहा है। प्रॉपर्टी की मांग बढ़ने को लेकर रियल एस्टेट एक्सपर्टस का कहना है कि शहर का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़ी कंपनियां आने से रोजगार, आईटी पार्क, कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति और मेट्रो ट्रेन ने प्रॉपर्टी की मांग बढ़ाई है। यही कारण है कि प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कई पॉकेट्स में हो रहा है। इन्हीं में से एक होशंगाबाद रोड का क्षेत्र, निवेश और रहने दोनों के हिसाब से पसंद किया जा रहा है।
रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स की मानें तो होशंगाबाद रोड के क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदी की डिमांड बनी हुई है। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती के बाद अब ग्राहकों का रुझान घर खरीदने की ओर हो रहा है, क्योंकि ब्याज दरें अब न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। आवास कर्ज पर ब्याज दरें भी कम हैं। ग्राहक इसका फायदा लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में लोगों का भरोसा निवेश के लिए प्रॉपर्टी सेक्टर पर बना हुआ है। वहीं मप्र सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन में कमी की है, जिससे ग्राहकों को कम स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस चुकानी पड़ रही है।
0