Kaliyadeh fair was not held on Pitra Moksha Amavasya strictly this time of administration. | प्रशासन की सख्ती से पितृ मोक्ष अमावस्या पर इस बार कालियादेह मेला नहीं लगा

Kaliyadeh fair was not held on Pitra Moksha Amavasya strictly this time of administration. | प्रशासन की सख्ती से पितृ मोक्ष अमावस्या पर इस बार कालियादेह मेला नहीं लगा


इछावर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड-19 का असर इस वर्ष पितृ मोक्ष अमावस्या पर लगने वाले कालियादेह मेले पर भी नजर आया। प्रशासन की सख्ती के कारण इस साल मेला नहीं भरा। वहीं शिव नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी बिना स्नान किए वापस लौटना पड़ा। इछावर से 20 किमी दूर सीप नदी के प्राकृतिक व धार्मिक स्थल कालियादेह में पितृ मोक्ष अमावस्या पर लगने वाले रात्रि कालीन मेले पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था। इसके कारण विशाल मेला नहीं भरा पाया। दूर-दूर से कुछ पडियार कालियादेह में रात्रि को बैठक करने पहुंचे थे।लेकिन सुबह जब पडियार शिव नदी में स्नान करने के लिए जाने लगे तो प्रशासनिक अमले व पुलिस ने उनको स्नान नहीं करने दिया।

कुछ लोग चोरी छुपे स्नान भी करते हुए नजर आए। मेला स्थल पर दूर-दूर से आए लोगों ने इस बात की शिकायत भी की है कि उन्हें मेला स्थगित करने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई। कालियादेह स्थल पर सुबह से ही एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार जिया फातिमा, जनपद सीईओ आयुषी गोयल, पुलिस मौजूद थी। बेरीकेट्स लगाकर रोका : पिछले साल की ही तरह नदी के तेज बहाव में लोगों को जाने से रोकने के लिए बेरीकेट्स लगाए गए थे। मेला स्थगित होने के कारण भीड़भाड़ कम थी, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग नदी में स्नान करते हुए देखे गए।

0



Source link