ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर में हुए रोड शो में हजारों की भीड़ सड़कों पर आ गई, इस दौरान न किसी के चेहरे पर मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। हालांकि इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
- पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर पर कहा कि पूरी पार्टी मुझे रोकने में जुटी हुई है
- कमलनाथ के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं, हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी फटकारी और उन्हें दौड़ा दिया। भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ वापस जाओ के नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे और कार्यकर्ता कमलनाथ वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे। तख्तियों के साथ ही काले झंडे भी में लहरा रहे थे।
शहर के पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त कर दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

रोड शो में काले झंडे दिखाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी।
कमलनाथ का 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर उतर पड़ी। ढोल नगाड़ों में लोग नाचते हुए पूरे रोड शो में चले। इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। 7 किलोमीटर लंबे रास्ते पर शो के बाद वो ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और वहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ उनकी मुलाकात की गई। बता दें कि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है।

कमलनाथ के रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।
कमलनाथ ने कहा- पूरी भाजपा मुझे रोकने में जुटी है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पर कहा कि पूरी पार्टी मुझे रोकने में जुटी हुई है। सब ने पूरी ताकत लगाई कि मैं ग्वालियर न आऊं, लेकिन मुझे कोई रोक नहीं सकता। वहीं पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

सड़कों पर हजारों की समर्थकों की भीड़ उतर गई, जिसके लिए कोरोना का कोई मायने नहीं था।
कमलनाथ के तय कार्यक्रम
- दोपहर 12.30 बजे मेगा रोड शो।
- गवालियर विमानतल से डीडी नगर चौराहा, पिंटो पार्क, गोले का मंदिर, बिरला नगर पुल, तानसेन नगर से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर माल्यार्पण।
- 4:00 बजे से होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर पर प्रतिनिधि मंडलों, प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात।
- 19 सितंबर को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात।
- 10:30 बजे – होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर में पत्रकार वार्ता
- 11:00 बजे – फेसिलेटन सेंटर , मेला ग्राउंड, ग्वालियर में ग्वालियर और डबरा क्षेत्र के मंडलम-सेक्टर इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक. बाद में जिला अध्यक्ष के साथ बैठक।
0