Native Union gave memorandum to the President regarding his demands | मूल निवासी संघ ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Native Union gave memorandum to the President regarding his demands | मूल निवासी संघ ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन


आष्टा14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को पूरे भारत देश में ज्ञापन एवं रैली का आयोजन मूल निवासी संघ केंद्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया था। उसी के चलते जिला यूनिट मूल निवासी संघ रामचरण दावरिया मूल निवासी संघ जिलाध्यक्ष की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया।

ज्ञापन में सरकारी संस्थाओं के निजीकरण व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में ज्ञापन व प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन का वाचन मूल निवासी जोरावर सिंह दुदी ने किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग,फिजीकल डिस्टेंसिंग व मास्क का सभी लोगों ने विशेष रूप से ध्यान दिया।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मूलनिवासी रामचरण दवारिया, आत्माराम दवारिया, सिद्धुलाल दूदी, घीसूलाल दूदी, रमेशचन्द्र, ब्रजमोहन, सुरेश भाई मिस्त्री, मुुकेश दूदी, एडव्होकेट देवकरण धनवाल, एडवोकेट अनार सिंह, ओमप्रकाश, किशनलाल, गोरे मियां, राम सिंह, अर्जुन सिंह, कैलाश सोलंकी, राहुल मालवीय, लखन खुशपाल, दिनेश मालवीय, जितेन्द्र सोलंकी आदि मूल निवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0



Source link