Paper missing from technical problem, school not ready to take the exam again | तकनीकी समस्या से छूट रहे पेपर, स्कूल दोबारा परीक्षा लेने को तैयार नहीं

Paper missing from technical problem, school not ready to take the exam again | तकनीकी समस्या से छूट रहे पेपर, स्कूल दोबारा परीक्षा लेने को तैयार नहीं


भोपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीबीएसई स्कूलों में इन दिनों ऑनलाइन छह माही परीक्षाएं चल रही हैं। ये परीक्षाएं प्रायमरी और मिडिल कक्षाओं की हैं। ऐसे में तकनीकी समस्या की वजह से कई छात्रों के पेपर छूट रहे हैं।

इधर, स्कूल दोबारा परीक्षा के लिए तैयार नहीं हो रहे। ऐसी कई शिकायतें पहुंच रही है। स्कूलों ने परीक्षा के पहले ही स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा एक ही बार होगी। डीईओ नितिन सक्सेना ने बताया कि ऐसी स्थिति में स्कूलों को छात्रों को एक मौका देना चाहिए। इस मामले का परीक्षण करवाएंगे।

0



Source link