Plants planted in nutritious food month in Doraha | दोराहा में पोषण आहार माह में लगाए पौधे

Plants planted in nutritious food month in Doraha | दोराहा में पोषण आहार माह में लगाए पौधे


दोराहा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत दोराहा में गुरुवार को पोषण आहार माह के तहत पौधे लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अति कम वजन के बच्चों को जनप्रतिनिधि मोहन माली, पंच मोनू यादव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीठा दूध वितरित किया। कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री के पोषण माह का लाइव कार्यक्रम पंचायत में दिखाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच मोहन माली, सचिव धर्मेंद्र पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष तिवारी, बिंदा प्रजापति, ममता जोशी, लता दांगी, प्रीति कुशवाहा, सरिता मीणा आदि उपस्थित थीं।

0



Source link