Sanwer Assembly (Vidhan Sabha) By-Election 2020; BJP State Spokesperson Umesh Sharma Reaction After Premchand Guddu | गाय पर लिखा- सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू, भाजपा बोली – श्वान, गधे, घोड़े की छाती पर भी छा जाओ, कांग्रेस का जवाब – आपके प्रत्याशी को प्रचार की ज्यादा भूख

Sanwer Assembly (Vidhan Sabha) By-Election 2020; BJP State Spokesperson Umesh Sharma Reaction After Premchand Guddu | गाय पर लिखा- सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू, भाजपा बोली – श्वान, गधे, घोड़े की छाती पर भी छा जाओ, कांग्रेस का जवाब – आपके प्रत्याशी को प्रचार की ज्यादा भूख


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sanwer Assembly (Vidhan Sabha) By Election 2020; BJP State Spokesperson Umesh Sharma Reaction After Premchand Guddu

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस फोटो के साथ सांवेर चुनाव में गोमाता की भी एंट्री हो गई है।

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने मामले में फोटो के साथ सोशल मीडिया पर कमेंट किया था
  • सांवेर उपचुनाव में मंत्री तुलसी सिलावट के सामने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्‌डू चुनाव मैदान में हैं

सांवेर उपचुनाव में अब गाय और अन्य मूक जीवों की भी एंट्री हो गई है। किसी ने गाय पर लिख दिया- सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस पर फोटो के साथ सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि केवल गोमाता मात्र पर आपकी कीर्ति कथा अपर्याप्त है। सांवेर के गांवों की हर गली के श्वान, बिल्ली, बैल, गधे, घोड़े की छाती पर भी छा जाओ, छप जाओ। बेहतर यह होगा कि इन जीवों को कमलनाथ के आगमन पर तिरंगा पहनाकर कांग्रेस में शामिल कर लो। कार्यकर्ता की कमी नहीं खलेगी। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि आपके प्रत्याशी को प्रचार की भूख है। उन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा।

शर्मा के बयान के बाद अब कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने पलटवार किया है। उनका कहना है कांग्रेस इस प्रकार के प्रचार पर विश्वास नहीं करती है। किसी उत्साहित व्यक्ति ने यह लिखा होगा। शर्मा आरोप लगा रहे हैं कि गोमाता बोलती नहीं हैं, वोट नहीं देती हैं। तो मैं उन्हें बता दूं कि प्रचार के लिए बिजली के खंभे, दीवारें भी नहीं बोतली हैं, ना ही वोट देती हैं। कांग्रेस का तो यह काम नहीं है, लेकिन शर्मा ने गली के श्वान, बिल्ली, बैल, गधे, घोड़े आदि जो नाम गिनाए हैं। वे अपने प्रत्याशी के नाम उन पर जरूर अंकित करें, क्योंकि प्रचार की उन्हें काफी भूख है। उन्होंने पोषण महोत्सव में मंत्री एक दूधमुंहे बच्चे को लेकर फोटो खिंचवाया।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह सलूजा।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह सलूजा।

आपकी सरकार ने गायों के चारे की राशि तक में कटौती कर दी
गोमाता को लेकर आज बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन 15 साल की सरकार में भाजपाइयों ने गोमाता को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया। एक भी गोशाला का निर्माण नहीं किया। वहीं, कमलनाथ की सरकार ने गोमाता की रक्षा के लिए 1 हजार गोशाला का निर्माण किया। इनके चारे के लिए प्रति गाय 20 रुपए फिक्स किया। आपकी सरकार आते ही आपने उस राशि में कटौती कर एक रुपए 60 पैसे कर दिया। प्रेमचंद गुड्‌डू को इस प्रकार के प्रचार की जरूरत नहीं है। हो सकता है भाजपा का यह षड़यंत्र हो, चुनाव में इसे मुद्दा बनाने के लिए इस प्रकार काम किया हो। गोमाता हमारे लिए पूजनीय है।

0



Source link