Shivraj Singh Chouhan News | MP CM Shivraj Singh Chauhan Hold Meeting Today In Madhya Pradesh Ujjain Through Video Conferencing | स्कूलों की फीस को लेकर पालक सीएम से मिलने पर अड़े, देवास राेड पर जमकर किया हंगामा, प्रशासन की सहमति पर माने

Shivraj Singh Chouhan News | MP CM Shivraj Singh Chauhan Hold Meeting Today In Madhya Pradesh Ujjain Through Video Conferencing | स्कूलों की फीस को लेकर पालक सीएम से मिलने पर अड़े, देवास राेड पर जमकर किया हंगामा, प्रशासन की सहमति पर माने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan News | MP CM Shivraj Singh Chauhan Hold Meeting Today In Madhya Pradesh Ujjain Through Video Conferencing

उज्जैन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास रोड पर पालकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की।

  • पालक फीस के मुद्दे पर कोई हल निकालने के लिए सीएम से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे थे
  • प्रशासन ने पालकों के हंगामे के बाद 14 लोगों को सीएम से मिलवाने की बात कही, तब माने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह उज्जैन पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे किसानों की फसल बीमे की राशि वितरित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सीएम के आने की जानकारी लगते ही स्कूल फीस को लेकर परेशान पालक सड़क पर आ गए। बड़ी संख्या में पालक देवास रोड पर खड़े हो गए और सीएम से मिलने की मांग करने लगे। इस दौरान इन्होंने यहां पर जमकर हंगामा किया।

स्लोगन खिली तख्ती लेकर सड़क किनारे खड़े रहे पालक।

स्लोगन खिली तख्ती लेकर सड़क किनारे खड़े रहे पालक।

मिली जानकारी अनुसार फीस के मुद्दे पर कोई हल निकालने के लिए ये पालक सीएम से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे थे। प्रशासन ने इन्हें रोका तो ये आक्रोशित हो गए। इसके बाद ये देवास रोड पर एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। नारेबाजी कर रहे पालकों को प्रशासन ने समझाया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। इस पर प्रशासन ने 14 पालकों को सीएम से मिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पालक शांत हुए। पालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में स्कूल की फीस कहां से जमा करें। स्कूल वाले फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। जब स्कूल ही नहीं लगी है तो फिर फीस क्यों वसूली जा रही है। फीस में हमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

फसल बीमा योजना कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम।

फसल बीमा योजना कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम।

वहीं, उज्जैन पहुंचे सीएम से किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2019 में खराब हुई फसलों की बीमा राशि किसानों को प्रदान की। प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि को मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के जरिए प्रदेश के 22 लाख किसानों के खातों में 4686 करोड़ रुपए जमा करवा दिए। इसमें से उज्जैन जिले के 1 लाख 44 हजार 123 किसानों के खातों में 868 करोड़ रुपए डाले गए।

0



Source link