Ujjain : पुल से क्षिप्रा नदी में जा गिरे बाइक सवार पति-पत्नी और तीन बच्चे…देखें Video | ujjain – News in Hindi

Ujjain : पुल से क्षिप्रा नदी में जा गिरे बाइक सवार पति-पत्नी और तीन बच्चे…देखें Video | ujjain – News in Hindi


ऑटो चालक लखन ने अपनी जान पर खेलकर सबकी जान बचा ली.

यह पता नहीं चल पाया है कि पुल पर से क्षिप्रा नदी में बाइक (bike) कैसे गिरी. क्या बाइक को खुद बाइक सवार ने नदी में जान बूझकर गिराया या फिर यह एक हादसा (accident) था


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 18, 2020, 2:15 AM IST

उज्जैन. जिसने भी ये वाकया देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. कुछ की चीख निकल आयी और किसी का सिर चकरा गया. मामला ही ऐसा था. उज्जैन (Ujjain) में क्षिप्रा नदीं पर बने पुल से एक बाइक (bike) नीचे नदी में जा गिरी. बाइक पर 5 सदस्यों का पूरा एक परिवार सवार था. लेकिन कहते हैं न कि जाके राखो साईंया मार सके ना कोय.

उज्जैन में गुरुवार को बाइक पर एक परिवार जा रहा था. इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे थे. इनकी बाइक जैसे ही क्षिप्रा नदी के पुल पर पहुंची, अचानक फिसल कर सीधे नीचे नदी में जा रही. जिसने भी ये दृश्य देखा वो वहीं खड़ा रह गया.लेकिन भीड़ में एक बहादुर मैजिक ऑटो का ड्राइवर भी था. ड्राइवर लखन ने तत्काल अपना ऑटो रोका और नदी में छलांग लगा दी. लखन को देख अजहर नाम का युवक और अन्य लोग भी फौरन नदी में कूद पड़े.

बहादुर लखन और अज़हर
लखन, अजहर और एक अन्य युवक ने अपनी जान की परवाह न कर पानी में डूबे परिवार की मदद की. तीनों ने मिलकर एक-एक कर नदी में गिरे पांचों लोगों को निकाल लिया. तब तक कुछ अन्य लोग भी घाट पर पहुंच गए थे.उन सबने भी मदद की. बाइक सवार सभी पांचों लोगों की जान बचा ली गयी. इनमें माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया.

हादसा या हरकत
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है की पुल पर से क्षिप्रा नदी में बाइक कैसे गिरी. क्या बाइक को खुद बाइक सवार ने शिप्रा नदी में जान बूझकर गिराया या फिर यह एक हादसा था.





Source link