बिशनखेड़ी19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इछावर ब्लॉक के गांव बिशनखेड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को हनुमान मंदिर परिसर में सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही ग्रामीणों को मास्क वितरण कर पौधे लगाए और मरीजों को फलों का वितरण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को निशुल्क घर-घर जाकर मास्क बांटे।
भाजपा पंचायत राज्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वे जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मुरलीधर सरपंच, रामचंदर सरपंच, राधेश्याम, हरिओम पांचाल, विकास नागर, ओमप्रकाश पांचाल, शिवराज नागर, गौतम नागर, विष्णु, अमृतलाल, अंकित नागर, राजेश नागर, संतोष राठौर, भरत नागर, बहादुर सिंह मेवाड़ा, अमन नागर, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।
0