Vishwakarma Jayanti created in ITI | आईटीआई में बनाई गई विश्वकर्मा जयंती

Vishwakarma Jayanti created in ITI | आईटीआई में बनाई गई विश्वकर्मा जयंती


इछावर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महात्मा गांधी प्राइवेट आईटीआई में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर छात्रों ने सजावट की। प्रत्येक मशीन को साफ किया गया। उद्योग क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती का बहुत ही अधिक महत्व है। आज के दिन सभी मशीनरी व उद्योगशाला की साफ-सफाई करके विधिवत पूजन की गई। इस मौके पर राजकुमार सोनी ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जो कि सृजन के देवता माने जाते हैं। यही कारण है कि उद्योग इकाइयों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। इस मौके पर समस्त स्टाफ रीना मालवीय, मोहसिन चौधरी, राजकुमार, रोहित वर्मा, कृष्णा मालवीय आदि उपस्थित थे।

0



Source link