Youth are getting upset and government is banning jobs | युवा परेशान हो रहे और सरकार नौकरियों पर प्रतिबंध लगा रही है

Youth are getting upset and government is banning jobs | युवा परेशान हो रहे और सरकार नौकरियों पर प्रतिबंध लगा रही है


गंजबासौदा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युवा कांग्रेस नगर ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे पुराने मेला ग्राउंड से बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। नुक्कड़ सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी से आम युवा परेशान हैं। आए दिन आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद बजट संकट को दर्शा कर सरकार ने सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में भी नियुक्ति पर रोक लगा दी है। पूर्व विधायक निशंक जैन ने इस मौके पर भजिया तले ।

युवा कांग्रेस सौरभ दुबे के नेतृत्व में पैदल तहसील परिसर पहुंच कर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ 4 युवाओं को रोजगार की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया । बेरोजगारी की अर्थी निकाल कर जय स्तम्भ चौराहे पर जलाई। इसमें युवा कांग्रेस, राहुल गांधी विचार मंच, एनएसयूआई, आईटी सेल के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेसी नेता रामकिशन दुबे, अदनान सैयद, सौरभ दुबे, हरीश भावसर ,कोमल सूर्यवंशी अन्य युवा कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

0



Source link