10 rupees fare for the first 5 kilometers, followed by Rs 1.50 per km. Preparations to increase | पहले 5 किलोमीटर का 10 रुपए किराया, इसके बाद प्रति किमी 1.50 रु. बढ़ाने की तैयारी

10 rupees fare for the first 5 kilometers, followed by Rs 1.50 per km. Preparations to increase | पहले 5 किलोमीटर का 10 रुपए किराया, इसके बाद प्रति किमी 1.50 रु. बढ़ाने की तैयारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 10 Rupees Fare For The First 5 Kilometers, Followed By Rs 1.50 Per Km. Preparations To Increase

रतलाम16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • भोपाल में किराया बोर्ड की बैठक में की चर्चा, प्रस्ताव पारित

अनलॉक के बाद भले ही जिले में बसें पूरी नहीं चल पाई हो लेकिन बसों का किराया जल्द बढ़ने वाला है। पहले 5 किलोमीटर पर आपको 10 रुपए किराया लगेगा। इसके बाद प्रति किलोमीटर 1.50 रुपए किराया लगेगा। अभी किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर है। शुक्रवार को भोपाल में किराया बोर्ड की बैठक हुईं। इसमें बसों के किराए की बढ़ोतरी पर चर्चा हुई। परिवहन सचिव की मौजूदगी में हुई बैठक यह प्रस्ताव पारित किया। अब इसे अनुमोदन के लिए परिवहन मंत्री और सीएम के पास भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन मिलते ही नई दर से बस संचालक किराया वसूलना शुरू कर देंगे।

दो साल में 12 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल

2018 में जब बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 8 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान डीजल के भाव 67. 60 पैसे प्रति लीटर थे। आज 79. 61 रुपए प्रति लीटर है। इस महीने 50 फीसदी टैक्स ही देना होगा बस मालिकों को लॉकडाउन के बाद बसे अभी शुरू ही हुई है। ऐसे में बस संचालन सामान्य होने में समय लगेगा। इसे देखते हुए सितंबर के टैक्स में 50 फीसदी की छूट बस मालिकों को मिलेगी। बैठक में परिवहन सचिव ने बताया कि साढ़े 5 महीने का टैक्स माफ करने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है। इसमें समय लग रहा है। ऐसे में उन्होंने बस ऑपरेटर को इसकी नोटशीट भी बताईताकि बस ऑपरेटर को विश्वास हो जाए कि उनका साढ़े पांच महीने का टैक्स जल्द माफ होगा।

सवा दो साल पहले बढ़ा था किराया

मध्यप्रदेश में बसों का किराया सवा दो साल पहले मई 2018 में बढ़ा था तब बस किराए में 8 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे बस किराया 92 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 1 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया था। इसके बाद बसों के किराए में अब बढ़ोतरी होने लगी है।

बीमा अवधि में बढ़ोतरी के आदेश

रतलाम जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया परिवहन सचिव की मौजूदगी में हुई बैठक में बीमा अवधि में वृद्धि करने हेतु सभी आरटीओ और डीटीओ को आदेश भी जारी कर दिए हैं। भोपाल में हुई बैठक में बस ऑपरेटर की ओर से चरनजीत गुलाटी, पवन कुमार जैन, मनीष जैन सहित अन्य बस ऑपरेटर मौजूद थे।

0



Source link