छतरपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सीएम ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में पात्र किसानों के खातों में भुगतान किया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि का भुगतान किया गया, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शुक्रवार को सुबह 11 बजे से किया गया। बिजावर में भी किसानों को जनपद पंचायत के सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना संजीव पांडेय ने की। कार्यक्रम में एसडीएम डीपी द्विवेदी और सीईओ अखिलेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। कोविड-19 से बचाव के मापदंडों का पालन करते हुए एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बीटीएम अभिलाष पटेल ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिजावर डॉ. डीपी चौबे ने किया। कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बिजावर का मैदानी अमला, एटीएम मनोज गुप्ता तथा बीमा कंपनी एआईसी के प्रतिनिधि जय प्रकाश राय व महादेव प्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहे।
जिले में विकासखंडवार इस प्रकार मिली राशि: जिला छतरपुर में फसल बीमा की राशि छतरपुर विकासखंड के 183 कृषकों को 25,24,446 रुपए, नौगांव में 1049 कृषकों को 1,88,96,475 रुपए, राजनगर के 947 कृषकों को 1,80,56,347 रुपए, बिजावर में 1,92,08,130 रुपए, बड़ामलहरा में 99 कृषकों को 29,04,128 रुपए, बकस्वाहा में 64 कृषकों को 20,30,607 रुपए, लवकुशनगर में 280 कृषकों को 22,96,224 रुपए, गौरिहार में 94 कृषकों को 13,11,169 रुपए का भुगतान किया है।
इस प्रकार जिले में कुल 3314 कृषकों को 6,72,27,526 रुपए का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
बिजावर विकासखंड को जिले में सबसे अधिक राशि मिली
एसएडीओ डॉ. डीपी चौबे ने बताया कि मप्र में 22 लाख किसानों को फसल बीमा की राशि 4688 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जिसमें छतरपुर जिले के 3314 किसानों को कुल रुपए 6 करोड़ 72 लाख 27 हजार 526 रुपए का भुगतान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। पूरे जिला में बिजावर विकासखंड के किसानों को सर्वाधिक राशि एक करोड़ 92 लाख 8 हजार 130 रुपए का फसल बीमा का लाभ मिला।
0