A teenager who had gone to fill water died due to drowning in the well | पानी भरने गई किशोरी की कुएं में डूबने से मौत

A teenager who had gone to fill water died due to drowning in the well | पानी भरने गई किशोरी की कुएं में डूबने से मौत


आष्टा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकड़ी खुर्द में शुक्रवार की सुबह गांव के कुएं में पानी भरने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे झिकड़ी खुर्द निवासी अलका पुत्री मायाराम मालवीय उम्र 17 साल कुएं में पानी भरने गई थी। इसी बीच वह कुएं में जाकर गिर गई। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। जब काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजन कुएं पर देखने गए जब मालूम हुआ कि वह डूब गई है। जावर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इसी प्रकार गुरुवार शाम को सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र के गांव खेनियापुरा में गांव के चेतन पुत्र सुकाल सिंह उम्र 18 साल की भी कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

0



Source link