Clinic staff beaten by a dozen masked youth | क्लीनिक के कर्मचारी को एक दर्जन नकाबपोश युवकों ने पीटा

Clinic staff beaten by a dozen masked youth | क्लीनिक के कर्मचारी को एक दर्जन नकाबपोश युवकों ने पीटा


छतरपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुराना पन्ना नाका के पास मौराहा गांव के क्लीनिक के कर्मचारी के साथ गुरुवार की देर रात एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर दी। चेहरे का मास्क निकालने पर युवक धोखे से मारपीट करने की बात कहकर भाग गए। घायल ने इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मौराहा गांव का राजकुमार पटेल शहर के एक क्लीनिक में अपनी ड्यूटी पूरी कर गुरुवार की देर रात घर की ओर जा रहा था। कलेक्टर बंगले के पास से निकलने के दौरान बिना नंबर की बाइकों पर सवार एक दर्जन नकाबपोश युवकों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी ने जैसे ही अपने चेहरे का मास्क हटाया तो युवक चौंकते हुए मौके से भाग गए।

0



Source link