आरोन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कस्बे के वार्ड नंबर 7 में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वार्ड में बिजली न होने की शिकायत शिक्षक अरविंद सिंह रघुवंशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी करने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। जिसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सात दिन गुजरने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।
बिजली नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी हो रही है। वहीं बिजली विभाग आए दिन बिजली सप्लाई बंद कर देते हैं। इससे रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले 7 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने से वार्ड में बिजली नहीं है। वार्ड के निवासी घासी, हरि ग्वाल, महेश ग्वाल आदि ने बताया कि बिजली न होने से जलसंकट भी गहरा रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं।
0