रतलाम17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विरोध करते दुकानदार व रहवासी।
- सीएसपी भी बल लेकर मौके पर पहुंचे
बाजना बस स्टैंड से वरोठ माता मंदिर तक बन रहे फोरलेन के दोनों तरफ नाली बनाने को लेकर गुरुवार को फिर विवाद की स्थिति बन गई। फोरलेन पीडब्ल्यूडी विभाग बनवा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए उसने राजस्व विभाग से मदद मांगी थी। गुरुवार सुबह पीडब्ल्यूडी जेसीबी व अन्य संसाधन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो दुकानदार और रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। सीएसपी हेमंत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने की कोशिश की, नहीं मानने पर पुलिस बल ने सख्ती बरती तो लोगों ने खुद ही कब्जे हटाए।
5 से 13 फीट तक कर रखा है अतिक्रमण
तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी बाजना फोरलेन बना रहा है। उसमें कुछ दुकान वालों का अतिक्रमण था। नपती कर निशान लगा दिए हैं। गुरुवार को उसे ही हटाया गया। बाजना बस स्टैंड चौराहा से जैन स्कूल तक के इलाके में करीब 12 दुकानदारों ने 5 से 13 फीट तक कच्चा-पक्का अतिक्रमण कर रखा है।
0