Distributed milk to children by displaying nutritious food | पोष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को बांटा दूध

Distributed milk to children by displaying nutritious food | पोष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को बांटा दूध


इंगोरिया6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महिला बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को परियोजना क्षेत्र में ब्लाॅक की 57 ग्राम पंचायतों में एक साथ पोष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को दूध वितरण किया गया। बच्चों को गुड़, चना, मूंगफली एवं फल बांटे गए। इंगोरिया में ग्राम प्रधान राधेश्याम चौधरी, सचिव विनोद कुमारिया एवं ग्राम सभा के सदस्यों की उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। परियोजना अधिकारी हेमकुमारी बुड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं गर्भवती माताओं का पोषण स्तर सुधारकर उनमें खून की कमी दूर करना है। इस अवसर पर महिला बाल विकास केंद्र की पर्यवेक्षक रीता वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

0



Source link