खेड़ाखजूरिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गांवों में सोयाबीन कटाई का काम तेजी से चल रहा है। कई किसानों की सोयाबीन कट गई है और कुछ किसान हो निकालने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में तेज बारिश से किसानों में चिंता है। दिनभर उमस के बाद शाम 4 बजे जोरदार बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया। किसान फसल कटाई बंद कर खेत में काटकर रखी सोयाबीन को सुरक्षित करने में जुट गए हैं। दिनभर तेज धूप के साथ ही शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 20 मिनट तक हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई।
0