Heavy rains in Khedakhjuria in the evening after the day’s humidity | खेड़ाखजूरिया में दिनभर की उमस के बाद शाम को हुई तेज बारिश

Heavy rains in Khedakhjuria in the evening after the day’s humidity | खेड़ाखजूरिया में दिनभर की उमस के बाद शाम को हुई तेज बारिश


खेड़ाखजूरिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गांवों में सोयाबीन कटाई का काम तेजी से चल रहा है। कई किसानों की सोयाबीन कट गई है और कुछ किसान हो निकालने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में तेज बारिश से किसानों में चिंता है। दिनभर उमस के बाद शाम 4 बजे जोरदार बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया। किसान फसल कटाई बंद कर खेत में काटकर रखी सोयाबीन को सुरक्षित करने में जुट गए हैं। दिनभर तेज धूप के साथ ही शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 20 मिनट तक हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई।

0



Source link