Hymns on Pitra Moksha Amavasya, devotees visit | पितृ मोक्ष अमावस्या पर हुए भजन, झूमे श्रद्धालु

Hymns on Pitra Moksha Amavasya, devotees visit | पितृ मोक्ष अमावस्या पर हुए भजन, झूमे श्रद्धालु


नागदा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों के मोक्ष व श्रद्धांजलि के लिए श्याम प्रेमियों द्वारा गुरुवार रात 8 बजे खाटू श्याम मंदिर मेहतवास पर भजन संध्या का आयाेजन किया गया। इसमें स्थानीय गायक कलाकार भुवनेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा, योगेश राय, राजू सोनी, कैलाश गांधी, दिलीप सिसाैदिया, विजय पटेल, मुकेश परमार ने अपने सुमधुर भजनों व हारे का सहारा म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार म्युजिक प्रस्तुति दी। बाबा के शृंगार व प्रसादी की सेवा का लाभ संदीप प्रभात शर्मा परिवार ने लिया। श्याम परिवार के पंकज नामदेव, अज्जू शर्मा, शैलेष जालवाल, आशीष सोनी, सत्यनारायण जोशी, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

0



Source link