Indore Rain News Update:Heavy Rain Lashes Indore and Adjoining Areas Today | दिनभर उमस के बाद शाम को एक घंटे झमाझम बारिश, तेज आंधी और पानी से देवास नाका चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल गिरा

Indore Rain News Update:Heavy Rain Lashes Indore and Adjoining Areas Today | दिनभर उमस के बाद शाम को एक घंटे झमाझम बारिश, तेज आंधी और पानी से देवास नाका चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल गिरा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Rain News Update:Heavy Rain Lashes Indore And Adjoining Areas Today

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास नाका चौराहे पर इस प्रकार से धराशायी हो गया सिंग्नल।

  • शाम 5 बजे से शुरू हुई रिमझिम फुहारों ने देखते ही देखते रफ्तार पकड़ ली और शाम सवा 6 बजे तक तेज बारिश हुई
  • इंदौर की औसत बारिश 34 इंच, अब तक करीब 44 इंच पानी बरस हुई,

शनिवार को दिनभर की उमस के बाद शाम को बदरा जमकर मेहरबान हुए। करीब एक घंटे हुई झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। तेज बारिश से बीआरटीएस पर जहां जगह-जगह पानी जमा हो गया। वहीं, शहर के कई क्षेत्र की सड़कों ने भी कुछ देर के लिए नालों का रूप ले लिया। शाम 5 बजे से शुरू हुई रिमझिम फुहारों ने देखते ही देखते रफ्तार पकड़ ली और शाम सवा 6 बजे तक झमाझम बरसते रहे। हालांकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश भी अलग-अलग ही हुई। कहीं पर तेज ताे कहीं पर रिमझिम का दौर जारी रहा। तेज आंधी और बारिश के बीच देवास नाका चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल धराशायी हो गया।

बारिश से बचने लोगाें ने लगाई दौड़।

बारिश से बचने लोगाें ने लगाई दौड़।

इसके पहले शुक्रवार शाम को भी एयरपोर्ट क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही बादल बरसे थे। आंकड़ों में यहां आधा इंच (12 मिमी) बारिश रिकॉर्ड हुई थी। कुल बारिश की बात करें तो अब तक करीब 44 इंच पानी बरस चुका है। वैसे इंदौर की औसत बारिश 34 इंच मानी जाती है, जो बहुत पहले ही हो चुकी है। अब तक करीब 10 इंच ज्यादा पानी शहर में गिर चुका है। पिछले साल इसी समय तक आंकड़ा 48 इंच के करीब पहंुंच गया था। वैसे इस बार भी मानसून अच्छा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बादल भले ही पूरे शहर में छाए रहेंगे, लेकिन बारिश टुकड़ों में ही होती रहेगी।

झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया।

झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया।

0



Source link