अबु धाबी: पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supers Kings) आमने सामने है. मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू और केदार जाधव के ऊपर बल्लेबाजी का भार है वहीं एमएस धोनी 14 महीने बाद मैदान पर उतरेंगे तो फैन्स उनके बल्ले का दम देखना चाहेंगे. वहीं चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में ड्वेन ब्रावो को शामिल नहीं करने सबको चौंका दिया है. इसके अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. दीपक चाहर, सैम्युल कर्रन और लुंगी नगदी भी टीम में शामिल.वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में क्विंटन डि कॉक, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड टीम का हिस्सा है. पैटिनसन को श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जगह पर मुंबई टीम में शामिल किया है
मुंबई की अच्छी शुरुआत
आईपीएल 13 के पहले मैच में सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही है. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने 3 ओवर में 27-0 का स्कोर बना लिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी(कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, सैम्युल कर्रन, लुंगी नगदी