ISO certificate to 11 stations including Madan Mahal | मदन महल सहित 11 स्टेशनों को आईएसओ प्रमाण पत्र

ISO certificate to 11 stations including Madan Mahal | मदन महल सहित 11 स्टेशनों को आईएसओ प्रमाण पत्र


जबलपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर रेल मंडल द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए मंडल के 11 स्टेशनों जिसमें पिंक स्टेशन मदन महल भी शामिल है को पर्यावरण प्रबंधन में आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। इनमें मंडल के कटनी, कटनी मुड़वारा, गाडरवारा, सतना, पिपरिया, सागर, मैहर, नरसिंहपुर, मदन महल, रीवा, दमोह रेलवे स्टेशन शामिल हैं। विदित हो कि इसके पूर्व जबलपुर स्टेशन को भी अप्रैल 2019 में आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर मंडल ही ऐसा पहला मंडल है जिसके 12 स्टेशनों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमेें टीम ने मंडल के उक्त स्टेशनों में पर्यावरण के क्षेत्र में पौधारोपण के साथ ही वॉटर मैनेजमेंट, प्रदूषण निवारण के उपाय, ऊर्जा संरक्षण एवं सौर उर्जा के उपयोग सहित वेस्ट कंट्रोल में सराहनीय कार्यों का मूल्यांकन किया।

स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन – वहीं रेल मंडल द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को स्वच्छता के कार्य को देखने वाले वाणिज्य विभाग के स्टाफ ने वेबिनार मीटिंग में स्वच्छता को लेकर अपने अनुभव, वर्तमान स्थिति और नए टास्क के फार्मूले पर चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने वाणिज्य निरीक्षकों को कोविड-19 के काल में स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता से निपटाने, स्टेशन पर यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया। वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के नए फार्मूले बताते हुए सघन निरीक्षण एवं सफाई कर्मियों की संख्या का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडल के रीवा, सतना, दमोह, सागर, पिपरिया, मदन महल, कटनी, ब्योहारी आदि रेल खंड के वाणिज्य निरीक्षक भी शामिल हुए।

0



Source link