Knife attacked for not giving liquor money | शराब पीने रुपए न देने पर चाकू से किया हमला

Knife attacked for not giving liquor money | शराब पीने रुपए न देने पर चाकू से किया हमला


जबलपुर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेलबाग थानांतर्गत रुपए के लेन-देन को लेकर जमकर विवाद हो गया। बेलबाग निवासी शोएब खान उम्र 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त निखिल ठाकुर के साथ गाड़ी पर कोतवाली से अपने घर लकड़गंज जा रहा था। फूटाताल चौक के पास मुसाहिद, सोहेल और गुल्लू ने उसे रोका और 10 हजार रुपए माँगने लगे। रुपये देने से मना किया तो तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। शोएब ने चाकू से हमला कर जाँघ में चोट पहुँचा दी।

वहीं गढ़ा थाने में देवताल निवासी पारस जैन उम्र 17 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह गुरुवार की रात 12 बजे घर के बाहर टहल रहा था, तभी मोहल्ले के दीपू रजक, करण विश्वकर्मा और मयंक कश्यप आए और शराब पीने के लिये रुपये माँगने लगे। मना करने पर करण ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

0



Source link