Liquor store operator agitated by nani’s action | ननि की कार्रवाई से सहमे शराब दुकान संचालक

Liquor store operator agitated by nani’s action | ननि की कार्रवाई से सहमे शराब दुकान संचालक


जबलपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शराब दुकान संचालकों द्वारा नगर निगम से लायसेंस नहीं लिया जा रहा था। इसे लेकर निगम ने शुक्रवार से दुकानों में ताले डालने की चेतावनी दी थी। सुबह जब निगम का अमला कार्रवाई के लिए निकला तो दुकानदारों ने समझौता किया और लायसेंस शुल्क जमा करना शुरू किया।

कुछ ही देर में 15 दुकानों के लायसेंस बनवाए गए और शुल्क जमा किया गया, साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि बाकी के दुकानदार भी जल्द ही लायसेंस बनवा लेंगे। इसके बाद निगम ने कार्रवाई रोक दी। निगम की कुछ दुकानों में भी नियम विरुद्ध तरीके से शराब दुकानें चल रही हैं जिनके लायसेंस नहीं बनाए गए बल्कि उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

कार बाजारों पर कार्रवाई तय- बाजार अधीक्षक दिनेश प्रकाश सिंह ने बताया कि कार बाजारों के संचालकों से भी सम्पर्क किया गया तथा उन्हें समझाइश दी गई है कि 21 सितम्बर तक यदि लायसेंस नहीं बनवाते हैं तो ऐसी स्थिति में निगम द्वारा दुकानें सील करने की कार्यवाही की जावेगी।

130 दुकानदारों के चालान बने
कोविड-19 के संक्रमण से बचने संबंधी जारी नियमों के विपरीत कार्य करने वाले आम लोगों और दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 130 चालान किए गए तथा 35 हजार रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं सभी संभागीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों एवं अमानक पॉलीथिन का विक्रय करने वालों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

0



Source link