- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh SDM Blackened Face Case; Congress Leader Bunty Patel Arrested By Police In Chhindwada
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में मुख्य आरोपी बंटी पटेल को पुलिस ने जेल भेज दिया है, इसके साथ ही एक अन्य आरोपी का पेट्रोल पंप सील करने की कार्रवाई की है।
- कालिख पोतने के मामले ने तूल पकड़ा, जिला प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई शुरू
- अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, एसडीएम की सुरक्षा की मांग की
छिंदवाड़ा में चौरई एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी पटेल को जेल भेज दिया है। इसके साथ एक अन्य आरोपी पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह के पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। बंटी पटेल की कल रात में ही गिरफ्तारी हो गई थी, उस पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को दूसरे आरोपी गंभीर सिंह पटेल के पेट्रोल पंप पर जाकर कार्रवाई की। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई और धरपकड़ की जा रही है। इधर, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम को सुरक्षा देने की मांग की। वहीं, दोषियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर का आभार माना।
हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज, जिला जेल भेजा
एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने वाले कांग्रेसी नेता बंटी पटेल पर पुलिस ने हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत केस दर्ज किया गया। बंटी पटेल ने घटना के बाद छिंदवाड़ा पुलिस को कल ही गिरफ्तारी दे दी थी। कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार को 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र गांव में स्थिति काफी गंभीर है। यहां 742 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। मक्के का समर्थन मूल्य भी नहीं मिला। भाजपा सरकार कमलनाथ का इलाका होने के कारण जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
0