No Entry for Media at the Stadium| Due to  Health and Safety Protocols| IPL 2020|  Decision taken by BCCI| | आईपीएल के 13वें सीजन में स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री,  स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए लिया गया निर्णय

No Entry for Media at the Stadium| Due to  Health and Safety Protocols| IPL 2020|  Decision taken by BCCI| | आईपीएल के 13वें सीजन में स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री,  स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए लिया गया निर्णय


दुबई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह पहला सीजन होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी।

  • मैच या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए मीडिया को स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं
  • ड्रीम11 आईपीएल 2020 कोविड-19 के कारण यूएई में बंद स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है

शनिवार को शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन में बीसीसीआई ने स्टेडियम में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मीडिया को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार देर शाम बीसीसीआई गाइडलाइन जारी की है। आईपीएल का पहला मैच शनिवार को शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

यह पहला सीजन होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि हर मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना जरूरी होगा।

स्टेडियम में नो एंट्री

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी

0



Source link