छतरपुर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सहकारी केंद्रीय बैंक शाखाओं में “सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में 16 सितंबर को प्रमुख सचिव सहकारिता एवं आयुक्त सहकारिता भोपाल द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल रैकवार और उपायुक्त सहकारिता अशोक कुमार शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव सहकारिता एवं आयुक्त सहकारिता भोपाल से प्राप्त दिशा निर्देशों को शाखा प्रबंधकों और मुख्यालय कर्मचारियों की बैठक लेकर इस कार्यक्रम के लिए दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से कृषकों को जोड़ने के लिए शाखा स्तर पर पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि गरीब किसान कल्याण सप्ताह अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य, मत्स्य पालक तथा सामान्य दूध उत्पादक प्रश्नों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु 800 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्यक्रम 22 सितंबर को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला मुख्यालय बैंक की शाखाओं में आयोजित होना है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा सहकारी बैंकों से 0% ब्याज पर ऋण लेने वाले कृषकों को उक्त कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पैक्स संस्था तथा बैंक शाखाओं के माध्यम से कृषकों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इस मौके पर लेखा प्रबंधक रामविशाल पटेरिया, विपणन अधिकारी प्रमोद तिवारी, फील्ड प्रभारी संतोष पांडे, एमके रावत, संजय भदोरिया एवं समस्त शाखा प्रबंधक व सहकारिता निरीक्षक मौजूद रहे।
0