बकस्वाहा10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत महिला बाल विकास राजनगर परियोजना-2 के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण से किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश को सुपोषित प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं-महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और अपराध सहन नहीं किया जाएगा। प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। आगामी सप्ताह गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
पोषण रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन कर प्रदेश को एनीमिया व कुपोषण से मुक्त करा कर विकास की ओर अग्रसर करने तथा सुपोषित प्रदेश बनाने के लिए पोषण संकल्प दिलाया। परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला के निर्देशन में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा पोषण महोत्सव मनाया गया। परियोजना अधिकारी ने बताया कि धात्री महिलाएं ध्यान रखें कि नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान तथा अपना पहला पीला गाढ़ा दूध जरुर पिलाएं।
बकस्वाहा में भी आयोजन
एकीकृत महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में “घर-घर पोषण का त्योहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ हेमलता ठाकुर के निर्देश पर सेक्टर पर्यवेक्षक रितु जैन के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राखी ताम्रकार, रामवती नापित एवं शशि प्रभा जैन ने संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 5 में कार्यक्रम का आयोजन किया।
0