Pledged to free the village from malnutrition, plant saplings | गांव को कुपोषण मुक्त करने के लिए संकल्प लिया, पौधे भी रोपे

Pledged to free the village from malnutrition, plant saplings | गांव को कुपोषण मुक्त करने के लिए संकल्प लिया, पौधे भी रोपे


खरसौदकलां41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गरीब कल्याण योजना के साथ कुपोषण मुक्त महोत्सव सप्ताह गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनाया गया। अभियान सभा में उपस्थित ग्रामीण से परिवार में जन्मे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महिला बाल विकास विभाग ने कुपोषण मुक्त अभियान महोत्सव आंगनवाड़ी के जरिए गांव में सभा आयोजित की। इसमें महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित मशविरा दिया। साथ में बच्चों को पोषण मुक्त संबंधित संकल्प दिलाया। समीप ग्राम पंचायत मुख्यालय चिरोलाकलां में पर्यवेक्षिका सुलोचना सैनी ने उपस्थिति रहकर बिंदुवार कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराया। वहीं खानपान और स्वास्थ्य संबंधी मशविरा दिया। साथ ही पौधे भी रोपे। इस दौरान कार्यकर्ता कौशल्या चतुर्वेदी, सहायिका कला प्रजापत, आशा कार्यकर्ता मंजूबाला चौहान के अलावा जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं शामिल थीं।

0



Source link