Shivraj Singh Chouhan | Shivraj Singh Chauhan Hits Back At Kamal Nath Gwalior Statement, Says Janta Will Decide – Who Is Nalayak | ग्वालियर में कमलनाथ ने शिवराज को नालायक कहा; जवाब में शिवराज ने कहा- अगर उन्हें कीचड़ ही पसंद है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं

Shivraj Singh Chouhan | Shivraj Singh Chauhan Hits Back At Kamal Nath Gwalior Statement, Says Janta Will Decide – Who Is Nalayak | ग्वालियर में कमलनाथ ने शिवराज को नालायक कहा; जवाब में शिवराज ने कहा- अगर उन्हें कीचड़ ही पसंद है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan | Shivraj Singh Chauhan Hits Back At Kamal Nath Gwalior Statement, Says Janta Will Decide Who Is Nalayak

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है।

  • शिवराज ने कहा- आने वाले समय में ये फैसला जनता करेगी, कौन लायक, कौन नालायक
  • लगातार दूसरे दिन पूर्व सीएम कमलनाथ और शिवराज ने एक-दूसरे पर किया हमला
  • शुक्रवार को कमलनाथ ने भोपाल में कहा था- प्रदेश की छवि बिकाऊ वाली बन गई, शर्म आती है

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच उपचुनाव से पहले तल्ख बयानबाजी शुरू हो गई है। शनिवार को ग्वालियर में कमलनाथ ने शिवराज को नालायक तक कह डाला। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कमलनाथ को आरोपों की कीचड़ ही अच्छी लग रही है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। कौन लायक है, कौन नालायक। यह तो जनता तय करती है। अब कमलनाथ खुद इस पर सोच विचार करें।

प्रदेश में नवंबर में प्रस्तावित 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले मध्य प्रदेश में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज अपने बयानों से आपस में भिड़ते नजर आए। इसके पहले शुक्रवार को कमलनाथ ने भोपाल में कहा था कि मुझे शर्म आती है, जब मैं दिल्ली जाता हूं और लोग पूछते हैं कि आपके प्रदेश की छवि बिकाऊ वाली बन गई। इस पर शिवराज ने जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा कहना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है। कमलनाथ को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ग्वालियर में कमलनाथ ने क्या कहा…?

ग्वालियर के 2 दिन के दौरे के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर नालायक कह डाला।
कमलनाथ का कहना था कि मैंने अपने कार्यकाल में 26 लाख किसानों के कर्ज माफ किए। अब शिवराज इतने नालायक तो हैं नहीं कि वह समझ न सकें कि ये कैसे किया गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि हमने दो लाख तक की सभी किसानों के ऋण माफ करके मदद की। लेकिन शिवराज सिंह और बीजेपी उन पर आरोप क्यों लगा रहे हैं। जबकि शिवराज के 15 साल के कार्यकाल में किसानों को आत्महत्या तक पर मजबूर होना पड़ा।

शिवराज ने ये जवाब दिया…

कमलनाथ खुद सोचें कि लायक कौन है और नालायक कौन है। जो सभी को एक भाव से देखे, गरीबों का सम्मान करें, किसान के कल्याण की योजना बनाये वो लायक है या नालायक यह फैसला जनता को करना है। 15 महीने उनकी सरकार थी, उन्होंने क्या किया? यह बड़ी लायकी की बात थी कि वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया। पूरे प्रदेश के विकास को ठप कर दिया?

आपको जवाब देना पड़ेगा कि 10 दिन में 2 लाख तक का कर्ज आपने क्यों माफ नहीं किया। कर्ज माफी के झूठे सर्टिफिकेट पकड़ा कर आपने सहकारी बैंकों को तक को पूरा पैसा नहीं दिया। क्या यह बैंकों के साथ धोखा नहीं है? आपको जवाब देना पड़ेगा कि किसान सम्मान निधि का पैसा जो प्रधानमंत्री सीधे किसानों को देते हैं आपने उसे क्यों अटकाया?

शराब माफिया कौन, रेत माफिया कौन, क्या यह बयान आपको याद नहीं हैं। क्या यह भी भूल गए कमलनाथ कि ग्वालियर-चंबल संभाग से एक मंत्री जो आज नदी बचाने का नाटक कर रहे थे। वो जनता से कह रहे थे कि हमें माफ कर दो, हम रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाए। क्या किसानों से झूठ बोलना, बेरोजगारों से छल करना, बेटियों को ठगना लायकी है? कमलनाथ कौन सी लायकी और नालायकी की बात कर रहे हैं?

कितने भोले हैं आप कमलनाथ, क्या ये जनता मान लेगी ?

मुझे कोई नालायक कहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं तो वैसे भी जनता का सेवक हूं। 15 महीनों में 5 मिनट के लिए भी आप ग्वालियर नहीं गए। आज आप कह दो कि मैंने तो किसी और के भरोसे छोड़ दिया था या लायकी है, वह भी तब जब चुनाव में उनका उपयोग करना था। मुख्यमंत्री जब भारत के संविधान की शपथ लेता है तब समान भाव की शपथ लेता है, लेकिन अब आप कह रहे हो कि मैंने तो ग्वालियर छोड़ दिया था। कितने भोले हैं कमलनाथ आप, क्या जनता इस भोलेपन को मान लेगी?

चंबल एक्सप्रेस वे को ठंडे बस्ते क्यों डाला ?
लायक पूर्व मुख्यमंत्री जी बताएं कि जरारोग्य अस्पताल के निर्माण को आपने क्यों रोका? जरारोग्य अस्पताल को बाईपास सर्जरी के पैसे क्यों नहीं दिए गए? आप को बताना पड़ेगा कि ग्वालियर और चंबल से जो हमारी पानी लाने की योजना थी उसे क्यों रोका? चंबल एक्सप्रेस वे के निर्माण को आपने ठंडे बस्ते में क्यों डाला? आपके पास ग्वालियर संभाग और चंबल संभाग के जनप्रतिनिधियों के लिए 1 मिनट का टाइम क्यों नहीं था?

0



Source link