- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- State Administrative Service Association Protest In Chhindwara Charui Over SDM CP Patel SDM Blackened By Bunty Patel
भोपाल13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चौरई ब्लॉक में प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में आरोपी बंटी पटेल को जेल भेजा जा चुका है। प्रदर्शन के दौरान इस तरह उग्र हो गए थे कांग्रेस कार्यकर्ता।
- आरोपी कांग्रेस नेता पर हत्या समेत 11 धाराएं लगाई गईं, जेल भी पहुंचा
- कर्मचारियों ने आरोपी नेता को जेल भेजे जाने की मांग पर हड़ताल की
छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लॉक में प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के कर्मचारी और अधिकारी लामबंद्ध हो गए हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से छिंदवाड़ा समेत प्रदेश में हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने कहा कि अब सिर्फ कोविड-19 से जुड़े काम ही हो सकेंगे। आरआई से लेकर पटवारी तक कोई काम नहीं करेगा।
इस संबंध में आरोपी कांग्रेसी नेता बंटी पटेल पर हत्या के प्रयास समेत 11 धाराओं में मामला भी कर दिया गया है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी है। लेकिन कर्मचारी पटले की गिरफ्तारी कर जेल भेजने पर अड़ गए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। आज उसे जेल भेजा जा चुका है।
छिंदवाड़ा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नेता बंटी पटेल और पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था। इसी दौरान पटेल ने किसानों को समझाने बाहर आए चौराई तहसील के एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने जवाबी कार्रवाई में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
उग्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। उसके बाद कर्मचारी आरोपी बंटी पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए। ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
0