छतरपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हायर सेकेन्ड्री आैर हाई स्कूल परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को प्रदेश सरकार द्वारा लेपटॉप दिए जा रहे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने परिवर्तन करते हुए 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लेपटॉप देना सुनिश्चित किया है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उनके द्वारा मांग की गई है कि 85 प्रतिशत अंक की जगह 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण करने वालों को लेपटॉप दिए जाएं। संगठन के प्रफुल पंडित ने कहा कि पहले 75 प्रतिशत वालों को लेपटॉप दिए जा रहे थे। ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार के ऐसे आदेश से छात्र हताश और निराश है। 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की भी मांग उठाई गई है।
0