Taking 5-point demands, Parmar asked for SAMPA memorandum, 6 school buildings soon | 5 सूत्री मांगों काे लेकर परमार ने साैंपा ज्ञापन, 6 स्कूल भवन जल्द बनाने का कहा

Taking 5-point demands, Parmar asked for SAMPA memorandum, 6 school buildings soon | 5 सूत्री मांगों काे लेकर परमार ने साैंपा ज्ञापन, 6 स्कूल भवन जल्द बनाने का कहा


नागदा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभा चंद्रवंशी बागरी समाज समिति द्वारा गत दिवस 5 सूत्री मांगोंकाे लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर काे ज्ञापन साैंपा गया। इसमें बताया कि समिति 2012 से शहर में राजा जन्मेजय की प्रतिमा लगाने की मांग कर रही है। नपा द्वारा प्रतिमा भी बना ली गई, लेकिन अब तक लगाई नहीं गई है। अब इनका स्थान परिवर्तन किया जा रहा है। अगर स्थान परिवर्तन हाेता है ताे इसे नाग टेकरी पर लगाया जाए। नपा नागदा द्वारा वर्ष 2019 में नागदा यज्ञ टेकरी को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित कर ई-टेंडरिंग से डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। इसे संरक्षित कराकर राज्य स्मारक घोषित कराने की कार्रवाई कराई जाए। विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार चंद्रवंशी बागरी समाजजन निवासरत है। 2013 में मध्यप्रदेश शासन ने बागरी समाज को विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जाति में शामिल कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश के बाद भी प्रमाण-पत्र जारी नहीं हाे रहे हैं। नागदा-खाचराैद विकासखंड क्षेत्र के 6 विद्यालयों के स्वीकृत भवनों के निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। शहर में एक भी स्थान पर समाज के लिए आरक्षित भूमि नहीं है और न ही कोई धर्मशाला है। धर्मशाला के लिए भूमि व विधायक निधि से राशि दी जाए। समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम परमार के ज्ञापन पर विधायक गुर्जर ने हरसंभव मदद का अाश्वासन दिया है।

0



Source link