The farmer said – the crop was spoiled CM said – the government will compensate | किसान ने कहा- फसल खराब हो गई सीएम बोले- भरपाई सरकार करेगी

The farmer said – the crop was spoiled CM said – the government will compensate | किसान ने कहा- फसल खराब हो गई सीएम बोले- भरपाई सरकार करेगी


खंडवा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक राम दांगोरे ने किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ दावा राशि वितरण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार काे कृषि महाविद्यालय में हुआ। इसमें शामिल जिले के ग्राम सिरपुर कुंदईमाल निवासी किसान रेवाराम लौवंशी से उज्जैन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात की। रेवाराम ने कहा मेरी सोयाबीन की फसल असमय हुई बरसात के कारण खराब हो चुकी है। यह सुन मुख्यमंत्री ने कहा कि आप चिंता न करें, बीमा योजना की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में जिपं सीईअाे राैशन कुमार सिंह, उप संचालक कृषि आरएस गुप्ता, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता सहित अधिकारी और किसान उपस्थित थे।

जिले के 31437 किसानों के खाते में 31 करोड़ रुपए जमा हुए। खंडवा तहसील में 19118 किसानों के खाते में फसल बीमा दावा राशि के लगभग 20.33 करोड़ जमा किए। पंधाना तहसील में 5337 किसानों के खाते में 3.51 करोड़, पुनासा तहसील में 4999 किसानों के खाते में 4.43 करोड़, खालवा तहसील में 1752 किसानों के खाते में 2.53 करोड़ तथा हरसूद तहसील में 231 किसानों के खाते में 17.69 लाख रुपए जमा किए।

0



Source link