The jaws of two cows torn by the Pigmar bomb; Complaint filed against unknown accused | सुअरमार बम से फटे दो गायों के जबड़े; अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

The jaws of two cows torn by the Pigmar bomb; Complaint filed against unknown accused | सुअरमार बम से फटे दो गायों के जबड़े; अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज


जबलपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिहोरा थानांतर्गत बरगी गाँव में जंगली सुअरों के शिकार के लिये रखे गए बम दो गायों ने फल समझकर खा लिये। बम चबाते ही दोनों गायों के जबड़े व जीभ बुरी तरह फट गए। गाय के मालिक सतीश मिश्रा और हरिओम विश्वकर्मा ने सिहोरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ितों ने बताया कि उनकी गाय गाँव से लगे जंगल में चरने गईं थीं। शाम तक वापस नहीं आने पर वह गाय को तलाशते हुए जंगल की ओर गए तो रास्ते में गायें खून से लथपथ मिलीं। तत्काल वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज शुरू कराया गया। डॉक्टर ने सुअरमार बम से जबड़े फटने की पुष्टि की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

0



Source link