महिदपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अंचल में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कई घंटों बिजली प्रदाय प्रभावित कर जिम्मेदार मेंटेनेंस कार्य करते हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसकी वजह जवाबदारों की अनदेखी है। खेड़ाखजूरिया में श्रीराम मंदिर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर सड़क किनारे होने के साथ जमीन से कम ऊंचाई पर है। पिछले कई दिनों से तार एवं वायरिंग भी खुले है। वर्तमान में ट्रांसफार्मर को चारों तरफ से खरपतवार व झाड़ियों ने घेर लिया है। इसमें खुले वायर नजर नहीं आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों को हर पल हादसे का अंदेशा बना रहता है। उक्त ट्रांसफार्मर के नजदीक ही जगोटी पहुंच मार्ग है। यहां से ग्रामीणों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में किसी भी वाहन चालक का जरा भी संतुलन बिगड़ जाएं, तो हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग से कई बार विभागीय अधिकारी समस्या को देखते हुए निकलते हैं, लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खुले हुए तारों व झाड़ियों के कारण आए दिन फाल्ट होता रहता है। ऐसे में ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से उक्त समस्या का उचित निराकरण करने की मांग की।
0