टीकमगढ़16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा एसपी प्रशांत खरे की अनुशंसा पर तीन आदतन अपराधियों को एक-एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। तदनुसार राकेश मिश्रा निवासी डुम्बार थाना बल्देगवढ़, गोरेलाल उर्फ बब्लू कुशवाहा ग्राम कंजना थाना बम्हौरीकलां और किशन यादव निवासी ग्राम हैदरपुर थाना बड़ागांव को एक वर्ष के लिए जिला टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने तथा इस एक वर्ष की अवधि में इन जिलों की राजस्व सीमाओं में लौटकर प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है।
0