Two feet full of water in the shaft, disabled and elderly people upset due to closure of lift | शाॅफ्ट में दो फीट भरा पानी, लिफ्ट बंद होने से विकलांग व बुजुर्ग हुए परेशान

Two feet full of water in the shaft, disabled and elderly people upset due to closure of lift | शाॅफ्ट में दो फीट भरा पानी, लिफ्ट बंद होने से विकलांग व बुजुर्ग हुए परेशान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Two Feet Full Of Water In The Shaft, Disabled And Elderly People Upset Due To Closure Of Lift

रतलाम17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पानी को निकालते कर्मचारी।

शॉफ्ट में पानी भरने से बंद हुई डीआरएम कार्यालय के पीछे लगी लिफ्ट को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को दिनभर कर्मचारी मोटर लगाकर दो फीट तक भरा चुके पानी को निकालते रहे। लिफ्ट बंद होने से गुरुवार को भी विकलांग और बुजुर्ग कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई।

शिकायत में पता चला कि शॉफ्ट में दो फीट तक पानी भरा है। सेंसर ने काम करना बंद कर दिया है। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर पॉवर ने वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य को लिखित शिकायत की थी। वहीं वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ और मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर लिफ्ट जल्द सुधारने और इसे पूरे ऑफिस टाइम में चालू करने को कहा था। इस पर इंजीनियर विभाग ने काम शुरू कराया।

0



Source link